Breaking News

*प्रभावित क्षेत्र ही सील होंगे पूरा जनपद नही-जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार*

महाराजगंज:-जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि जनपद मे लॉकडाउन व्यवस्था को पूरी तरह सुदृढ़ करते हुए| प्रभावित क्षेत्रों को ही पूरी तरह सील किया जाएगा न कि पूरा जनपदl महराजगंज जनपद के अंतर्गत आनेवाली प्रभावित स्थाने ग्राम बड़हरा इंद्रदत्त, कम्हरिया खुर्द, कोल्हुई थाना- कोल्हुई एवं ग्राम बिशनपुर कुर्थिया,बिशनपुर फुलवरिया, परसोंया,सोनवर्षा, हरैया खुर्द थाना पुरंदरपुर को ही सील किया गया है। ताकि कोरोना वायरस संक्रमण रोग अन्य व्यक्तियों को प्रभावित न कर सकें l उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की शत-प्रतिशत होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी तथा दुकानों अथवा सब्जी मंडी नहीं संचालित होंगीl क्षेत्र की सघन पेट्रोलिंग भी कराई जाएगी।

Check Also

ईटहिया का पंचमुखी मंदिर मेला बना जुआ और ठगी का अड्डा, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल

🔊 Listen to this महराजगंज:- निचलौल तहसील क्षेत्र स्थित पंचमुखी शिव मंदिर, ईटहिया में आयोजित …