*रिपोर्टर रतन गुप्ता जिला सम्वाददाता*
*खाने रहने सोने की व्यवस्था करे नौतनवा प्रशासन*

*तिसरे दिन नेपाली नागरिक भारत नेपाल की सनौली सीमा के नोमैंसलैंड पर जमे थे और अपने वतन जाना चाहते थे किन्तु नेपाल प्रशासन के सख्त रवैया से मामला हाईप्रोफाइल होने के बाद भारतीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया।*
*भारत में काम करने वाले नेपाली* नागरिक जो नो मैंस लैंड पर नेपाल जाने की मांग पड़े थे और नेपाल में काम करने वाले भारतीय नागरिक जो भारत में आने के लिए अड़े थे प्रशासनिक हस्तक्षेप के कारण एवं लाक डाउन के आदेश को सख्ती से पालन कराने के निर्देशों के क्रम में दोनों देशों के नागरिक अपने अपने कार्यस्थल वाले देश में ही शिफ्ट कराए गए ।
*भारत के विभिन्न शहरों में काम करने वाले नेपाली नागरिक जो नेपाल जाने के लिए पिछले तीन दिनो से नोमैंसलैंड पर जमें थे उन्हें भारत में शिफ्ट कराया गया। नौतनवा में स्थित नौतनवा इंटर कॉलेज में नेपाली नागरिकों को शिफ्ट करा कर उनके रहने खाने की व्यवस्था भारतीय प्रशासन द्वारा कराई जा रही है ।*
उधर दूसरी तरफ नेपाल में कार्य करने वाले भारतीय नागरिक जो नेपाल में फंसे थे और नोमैंसलैंड पर आकर जमीन पड़े थे लगभग 110 भारतीय नागरिकों को नेपाल सरकार ने अपने यहां शिफ्ट करा लिया।*
*भारत सरकार ने लाक डाउन कानून का सख्ती से पालन कराने का जो निर्देश जारी किया उसी के क्रम में जो जहां है वहीं पर पड़ा रहेगा वह कहीं भी इधर उधर नहीं जाएगा यही वजह रही कि भारतीय नागरिकों को नेपाल में एवं नेपाल के नागरिकों को भारत में व्यवस्थित कर उन्हें सुविधा मुहैया कराया जा रहा है ।*
*इन नागरिकों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है।*
*बता दे कि क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साह तथा सुधीर त्रिपाठी चेयरमैन पद किस प्रणाली के अथक प्रयास से नेपाली नागरिकों को भारतीय रोडवेज* बस से नौतनवा इंटर कॉलेज भेजा गया।
नेपाली नागरिक अपने वतन के पास पहुंचकर वतन उनसे दूर होता देख वह चीखने चिल्लाने लगे यहां तक कि नेपाल की सरकार विरोधी नारे भी लगाए।***********************************************************
Star Public News Online Latest News