*नेपाल में एक और कोरोना पॉजिटिव केस, फ्रांस-कतर से लौटी थी स्टूडेंट*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता जिला संवाददाता*

*नेपाल में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव केस पाया गया है। 19 साल की स्टूडेंट फ्रांस से लौटी थी। उसे क्वॉरंटीन कर दिया गया है।*

काठमांडू
*नेपाल में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव दूसरा केस पाया गया। 19 साल की स्टूडेंट कतर के रास्ते फ्रांस से लौटी थी। उसे अब आइसोलेशन में रखा गया है। नेपाल ने पहले ही कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए थे। यहां तक कि भारत और चीन से लगी सीमाएं भी सील कर दी गईं। नेपाल में अब तक सिर्फ 1 पॉजिटिव केस आया था*।

*स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्री भानुभक्त ढला ने बताया है कि स्टूडेंट को काठमांडू के शुक्रराज ट्रॉपिकल ऐंड इन्फेक्शियस डिजीज हॉस्पिटल में रखा गया है। स्टूडेंट 17 मार्च को फ्रांस से लौटी थी। उसके परिवार को भी क्वॉरंटीन किया जाएगा। इससे पहले चीन के वुहान से लौटे एक शख्स को पॉजिटिव पाया गया था। इलाज के बाद वह ठीक हो गया और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।*

*नेपाल ने पहले ही उठाए कदम*
*नेपाल में आंशिक बंदी करते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों, लंबी दूरी के यातायात को रोक दिया गया और एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स को भी बंद कर दिया गया है। नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार ने निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की गैर-जरूरी सेवाओं को भी 23 मार्च से 3 अप्रैल तक के लिए रोक दिया है। इससे पहले प्रधानमंत्री केपी शर्मा ने कहा था कि सरकार निजी क्षेत्र में घर से काम को प्रोत्साहित करेगी। प्रधानमंत्री ने कालाबाजारी, जमाखोरी और आर्टिफिशल तरीके से बाजार में सामान की किल्लत पैदा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।*

Check Also

कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर जागरूकता रैली निकाली

🔊 Listen to this इंद्रा कन्या स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली कोरोना महामारी से …