*कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए गुड़डू खान भीड़-भाड़ से बचते हुए सादगी के साथ शहीद दिवस पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया*

*संवाददाता श्याम निगम*

नौतनवा/महराजगंज:-
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीद होने पर 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है ये वो सच्चे सपूत थे,जिन्होंने अपनी देशभक्ति और देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर कर गए,
ये बाते आज शहीद दिवस पर नौतनवा स्थित सरदार शहीद भगत सिंह,कारगिल शहीद पूरन बहादुर थापा व शहीद प्रदीप थापा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने कही, विश्वव्यापी कोरोना वायरस को देखते हुए *श्री खान*ने शहीद दिवस को बड़े ही सादगी के साथ मनाया और भीड़- भाड़ से बचते हुए चंद लोगो के साथ शहीद स्थल पहुचकर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया, और लोगो से भी भीड़ भाड़ से बचने की अपील किया।
इस अवसर पर शाहनवाज खान, राजेश ब्वाएड, गुड़डू अन्सारी,मो0 शकील, राजकुमार गौड़,किसमती देवी, राजेन्द्र जाय0, रमेश कुमार,खुर्शेद आलम,प्रमोद पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …