
ठूठीबारी महराजगंज आज दिनांक 9:03 2020 को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के अंतर्गत संचालित स्वरक्षा( मानव तस्करी रोध) कार्यक्रम के अंतर्गत ठूठीबारी मरचहवा टोला में गठित बाल संसद के प्रधानमंत्री सनी भारती के नेतृत्व में दर्जनों बच्चों ने एसएसबी बी ओ पी ठूठीबारी में जाकर एस एस बी साथियों से होली मिलन किया । इस दौरान बच्चों ने अबीर लगाकर बॉर्डर पर भाईचारा बंधुत्व का संदेश दिया। एवं बाल तस्करी में कमी लाने के लिए एसएसबी साथियों से निवेदन किया कि अगर कोई भी व्यक्ति बच्चों का तस्करी कर रहा है, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो । एसएसबी साथियों ने बच्चों को भरपूर सुरक्षा का वादा दिया एवं कोरोना वायरस से बचाव हेतु जानकारी दिया इस अवसर पर सहायक कमांडेंट श्री प्रभाकर सिंह, महिला आरक्षी धनलक्ष्मी, कुंदन, रूपाली, मौसम, प्रकाश गुप्ता, मर चहवा गांव के रामेश्वर ,उषा, विजय, कविता एवं स्वरक्षा कार्यक्रम के स्टाफ पूजा सिंह अभिलाष भार्गव उपस्थित रहे।
संवाददाता श्याम निगम
Star Public News Online Latest News