महाराजगंज में बाईपास निर्माण के लिए शासन की हरी झंडी मिलते ही अधिग्रहण का कार्य जल्द शुरू हो सकता है इसके निर्माण में 10 गांव के सैकड़ों किसानों की जमीन पड़ेगी बाईपास के मुताबिक बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 महुअवां से निकलकर रमपुरवां तक प्रस्तावित है । इसकी लंबाई दो लेन विद पेब्द प्रस्तावित है जो साढ़े छः किमी तक है इसमें करीब दस गावों का खेत/जमीन पड़ेगी इसके निर्माण में करीब 58 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।शासन ने इसके लिये पहले चरण में भूमि अधिग्रहण के रूप में 39 करोड़ जारी करने की अनुमति दी है ।
*इन गांवों से होकर गुजरेगा बाईपास*
महुअवां तरकुलवां पिपरदेउरा पड़री बुज़ुर्ग बाँसपार बैजौली सिसवा बाबू सवना मुजहना खुर्द पिपरा बाबू तथा रमपुरवां की भूमि अधिग्रहण किया जाएगा!