महराजगंज:- भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव रामआशीष के नेतृत्व में पनियरा विकास क्षेत्र रामनगर टोला हुड़रा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को आवासीय पट्टे की भूमि पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भवन बनवाए जाने के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम स्थित विद्यालय के समीप पट्टा हुई भूमि पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भवन का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों के मना करने व पट्टे का कागज दिखाने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं रोका जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि इसके अलावा आनन-फानन में उक्त भूमि पर लगे सागौन के वृक्षों को ठीकेदार द्वारा अवैध तरीके से कटवा दिया गया जिसमें कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। भाकियू के जिला महासचिव रामआशीष ने कहा कि किसानों की इस समस्या का समाधान नहीं होने पर वृहद आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अवधेश कुमार, जितेंद्र, इश्वर, रामानंद, दिनेश, गोरख, प्रदीप, प्रहलाद, रामअचल, सूर्यभान, पंचम, इंद्रासन, रामललित, उमेश, रामभरत, विनोद आदि मौजूद रहे!
Check Also
बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार
🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …
Star Public News Online Latest News