*ओवरलोडिंग से नाबया काली कमाई का पहाड़, अफसर ने गर्लफेंड के लिए खरीदा डेढ़ करोड़ का फ्लैट*

*नौतनवा रेलवे का एक ठीकेदार जो आरटीओ महराजगंज से मिल कर ओबरलोडिग के नाम पर 5 साल मे कमाये अरबो रुपया*

*आरटीओ के अफसरों ने ओवरलोडिंग की काली कमाई का पहाड़ बना लिया है। उन्होंने अपनी सम्पत्ति तो बनाई ही अपने लोगों को भी इस धंधे से मॉलामाल कर दिया। एक अफसर ने अपनी गर्ल्स फ्रेंड के लिए लखनऊ के एक बड़े अपार्टमेंट में डेढ़ करोड़ का फ्लैट खरीदा है तो एक अफसर ने कुछ महीने पहले ही शहर के एक प्रतिष्ठित बिल्डर से अपने रिश्तेदार के नाम करोड़ों की जमीन खरीदी है। अफसर तो अफसर इस विभाग के कर्मचारियों की ठाट भी निराली है। शहर के सबसे पॉश इलाके में एक कर्मचारी ने अपना आलीशान मकान बनवाया है*।

*एसटीएफ ने ओवरलोडिंग के खेल का जबसे खुलासा किया है उसके बाद से इन अफसरों के एक के बाद एक कारनामे सामने आने लगे हैं। गैंग के पास से जो डारियां मिली तथा पूछताछ में अब तक जो जानकारियां समाने आई थीं उसमें अफसरों से लेकर कर्मचारियों की सम्पत्ति की जानकारी भी थीं। सूत्रों के मुताबिक इन अफसरों की सम्पत्ति का ब्योरा भी गोपनीय तरीके से अलग से जुटाया जा रहा है। इसी ब्योरा में कुछ अहम जानकारियां सामने आई है। जैसे-जैसे इनकी काली कमाई और सम्पत्ति सामने आ रही है वैसे-वैसे अब इस बात का भी डर लोगों को सता रहा है कि खुद को बचाने के लिए ये अफसर और कर्मचारी मुंहमांगी कीमत दे सकते हैं। फिलहाल इस आशंका पर भी गोपनीय तरीके से नजर रखी जाने लगी है।**************************************

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …