Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज़-SP महराजगंज के आदेशानुसार बैंको की सघन चेकिंग की गयी

SP महराजगंज के आदेशानुसार बैंको की सघन चेकिंग की गयी

#संवाददाता किशन गुप्ता

आज दि0 23-01-2020 को जनपद के सभी थानों द्वारा मय फ़ोर्स बैंक के अंदर व बाहर खड़े/घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियो को चेक किया गया व सतर्क नजर रखी जा रही है। 26 जनवरी को मद्देनजर रखते हुए पूरे जिले मेंं चेकिंग अभियान चलाया गया। जहाँ जिले के सभी बैंको के आप पास व बैंक के अन्दर बाहर ब्यक्तियों से पूछताछ व बैंक के आस पास दोपहिया वाहनों को चेक किया गया।

Check Also

ईटहिया का पंचमुखी मंदिर मेला बना जुआ और ठगी का अड्डा, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल

🔊 Listen to this महराजगंज:- निचलौल तहसील क्षेत्र स्थित पंचमुखी शिव मंदिर, ईटहिया में आयोजित …