ठूठीबारी महोत्सव ऑडिशन में उमड़े प्रतिभागी,बिखेरा जलवा

ठूठीबारी

सामाजिक एकता समरसता मजबूत बनाने सहित भारत नेपाल की संस्कृति को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से रोशनी ट्रस्ट इकाई ठूठीबारी के तत्वाधान में ठूठीबारी महोत्सव (एक शाम शहीदों के नाम) का आयोजन आगामी 24 जनवरी को माँ विंदा मैरेज हाल नौतनवा रोड ठूठीबारी में किया जाएगा। जिसके क्रम में रविवार को कस्बा के मा विंदा मैरेजहाल में प्रतिभागियों ने आडिशन दिया। आडिशन कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने जलवा बिखेरा। अपनी शानदार प्रस्तुति देकर कई प्रतिभागियों ने वाहवाही लूटी। विभिन्न स्कूलों व तराई क्षेत्र के बच्चों ने एक के बाद एक प्रस्तुति देकर सभी को हैरत में डाल में दिया।
इस दौरान नेपाल राष्ट्र के नवल परासी जिले के बच्चों का ऑडिशन हुआ। आडिशन में कुल 187 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों के चयन की घोषणा मंगलवार को की जाएगी। बच्चों का ऑडिशन का निर्णायक मंडल टीम में जावेद आलम,हरिओम पांडेय व विनोद मिश्र रहे। ऑडिशन सुबह 11 बजे से शुरू होकर देर शाम तक चली। कार्यक्रम में एकल गायन, समूह नृत्य, एकल गायन, समूह नृत्य, प्रस्तुति आदि शामिल रहे। रोशनी ट्रस्ट के सचिव विश्वम्भर पाठक ने बच्चों की प्रस्तुति को सराहा वही ऑडिशन का संचालन रजनीश पांडेय, बलराम पाठक ने किया।सचिन पाठक,दिनेश,विवेक,
दीपक,सोनू,हृदेश,आशुतोष,सन्नी,
बजरंगी,सुधीर,आदर्श,अरुण,
महेश,राज, व सिद्धार्थ आदि मौजूद रहे।

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …