
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर शासस्त्र सीमा बल के महानिदेशक के पहुंचते ही नेपाल के रूपंदेही जिले के सशस्त्र सीमा बल के एस एस पी खड़क खत्री तथा डी एस पी तेज प्रसाद पोखरेल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। आपसी समन्वय बनाने पर जोर तस्करी पर अंकुश लगने की जरूरत पर जोर डालेे ।
इस दौरान शासस्त्र सीमा बल के महानिदेशक कुमार राजेश चन्द्रा ने सोनौली बॉर्डर का निरीक्षण किया और फिर नेपाल के अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक संक्षिप्त बैठक कर आपस में समन्वय बनने पर विचार विमर्श किया ।
भारत नेपाल सीमा पर मादक पदार्थ की तस्करी हो या अन्य किसी भी तरह की तस्करी या अपराध और उसके रोक थाम के लिए सभी को आपसी समन्वय बनाने की जरूरत है । तभी इस पर पुर्णरुप से अंकुश लगाना सम्भव हो सकेगा।
फिर 66वी वाहिनी के दोमुहान घाट के B O P पर गए जहाँ कार्यवाहक कमांडेन्ट जीत लाल द्वारा उनको बुके देकर गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया गया।
और फिर एक विशेष बैठक कर जवानो की समस्या सुनी गईं और सुन कर समस्या का समाधान निकाला गया।और इस दौरान
सेवानिवृत्त हुए कर्मियों की भी समस्या सुनी गई और उनके समस्याओ के निवारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गए।
इस मौके पर शासस्त्र सीमा बल के महानिरीक्षक सौरभ त्रिपाठी, उपमहानिरीक्षक एस० एस० पंड्डंा ,66वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेन्ट जीत लाल ,उपकमांडेन्ट रितेश कुमार और बहुत से जवान मौजूद रहे।
*संवाददाता श्याम निगम स्टार पब्लिक न्यूज़*
Star Public News Online Latest News