*नये मंडी चौकी प्रभारी के रूप में अशोक कुमार सिंह कुशवाहा ने कार्यभार संभाला*

*नये प्रभारी ने कहा कि शासन की मंशा से काम करेंगे*

*पीड़ित लोगों के साथ जल्द न्याय दिलायेंगे-अशोक कुमार सिंह*


*कोंच(जालौन)* जनपद जालौंन के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक ड़ा सतीश कुमार ने रिक्त चल रही मंडी चौकी प्रभारी के रूप में उरई कोतवाली में कार्यरत सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह की तैनाती की है नये मंडी चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह कुशवाहा ने चौकी आकर अपना कार्य भार सभांल लिया है एक मुलाकात में उन्होंने अपना मन्तव्य स्पष्ठ करते हुये बताया है कि इससे पहले वह जनपद झांसी के कई थानों में कार्य कर चुके है मूलतः वह निवाड़ी के रहने वाले है उन्होंने कहा कि कोंच मंडी में उनकी तैनाती है उन्होंने कहा कि वह शासन की मंशा से ही कार्य करेंगे उन्होंने यह भी बताया है कि उनके चौकी क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई गलत ओर गैरकानूनी काम किसी सूरत में नही होने देंगे उन्होंने यह भी बताया है कि पीड़ित और सही बात कहने के साथ पूरा न्याय किया जायेगा क्षेत्र मे जुआ सट्टा आदि नही खिलने दिया जायेगा और सही व्यक्तियों का पूरा सम्मा न किया जायेगा और उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें दलाल किस्म के लोग कतई पसंद नही है चौकी क्षेत्र में आने वाले लोगो की मदद हर समय पर की जायेगी।

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …