
*महराजगंज के निचलौल क्षेत्र के ग्राम रायपुर छोटका
टोला निवासी 75 वर्षीय अमेरिका भगत के गायब होने के एक महीने बाद उनका कंकाल गांव के पूरब गन्ने के खेत में शनिवार को ग्रामीणों ने देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नरकंकाल को कब्जे में ले लिया। इसकी पहचान भी मृतक की बेटी संगीता व दामाद दिनेश ने भी मौके पर पहुंचकर किया है।*
बुजुर्ग अमेरिका बीते दो दिसम्बर को घर से गांव के चौराहे पर चाय पीने गए थे और तभी से वापस नहीं लौटे। उनका पता नहीं लग पाने से बेटी संगीता व दामाद दिनेश परेशान थे। बेटी व दामाद ने उनका पता न लग पाने के कारण आठ दिसम्बर को पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था। इस बीच शनिवार को गांव के कुछ गन्ने के खेत में गए थे। वहां एक नरकंकाल देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने नरकंकाल अपने को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी एसओ आरके सिंह ने बताया कि गन्ने के खेत में मिले नरकंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लग पाएगा।***************************************
Star Public News Online Latest News