Breaking News

हल्की बारिश मात्र से सिंदुरिया झंझनपुर मेन रोड का बुरा हाल, राहगीर परेसान

सिंदुरिया (महराजगंज):-

सड़क की बदहाली देखनी हो तो सिंदुरिया बाजार चले आइए। यहां की सिंदुरिया झंझनपुर मार्ग की सड़क पर जगह-जगह गड्डे बन गए हैं। बरसात के सीजन की बात कौन करे, यहां साल के 12 महीने सड़क पर जलजमाव रहता है।
बारिश में सड़क का तो पता ही नहीं चलता। सड़क तालाब हो जाती है। ऐसा नहीं है कि इस बदहाली की कहानी किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि से छुपी है। जानते सब हैं, लेकिन समस्या के समाधान में कोई रुचि नहीं लेते। ऐसे में सरकार के गड्ढामुक्त सड़क के दावे धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है। गैर जिम्मेदार अधिकारियों के चलते आम जनमानस को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है।
बेमौसम बारिश से सिंदुरिया-झंझनपुर मार्ग की सड़क पर बरसात का पानी जम जाने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गया। लोगो ने बताया कि हर तरफ जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। जलजमाव से सिंदुरिया बाजार में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले में हुई बारिश से ठंड का असर काफी बढ़ गया है। शुक्रवार के सुबह से शुरू हुई बूंदाबांदी के बाद दोपहर तक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश शाम तक होती रही।
बारिश के साथ हवा चलने से कनकनी काफी बढ़ गई। शुक्रवार की सुबह में हो रही बारिश के कारण लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया था। खासकर बच्चों को भी स्कूल जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।
वहीं कामकाजी लोगों को भी घर से बाहर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश होने से अधिकांश लोग घर से दुबके रहे।
सिंदुरिया निवासी सुशील वर्मा का कहना है कि सड़क पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इस मार्ग पर बैंक और स्कूल भी हैं, जिससे स्कूली छात्र छात्राओं सहित आम जनमानस गिरकर घायल हो जाते हैं। जिम्मेदार बेफिक्र हैं।
सिंदुरिया निवासी नीरज गुप्ता ने बताया कि सिंदुरिया झंझनपुर मार्ग विगत कई वर्षों से टूटा हुआ जिसके वजह से हमेशा जलजमाव रहता है। इसके विकास के लिए न तो अधिकारी ध्यान देते हैं और न ही जनप्रतिनिधि। बदहाल सड़क पर किसी की नजर नहीं है।
सिंदुरिया निवासी कृष्णानंद पांडेय ने कहा कि एक दिन की बारिश में ही सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। कीचड़ से सनी सड़क पर लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं, लेकिन अधिकारी व जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देते।

Check Also

आमने-सामने मोटरसाईकिल की टक्कर में दो युवक घायल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरा में स्थित …