मिठौरा(महराजगंज):-ध्रुव नारायण महाविद्यालय हरिहरपुर के प्रबंधक डॉ0 आशिष कुमार मिश्रा की माता स्वर्गीय मालती देवी के 76 वी जयंती के अवसर पर क्षेत्र के असहाय गरीबों, मजदूरों, वृद्ध महिला एवं पुरुषों में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर वृहस्पतिवार को दिन में 40 कंबल वितरण किया गया। मुख्य अतिथि जोगिया मठ के महंत बालक दास जी रहे। उन्होंने दिप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।मुख्य अतिथि बालक दास ने संबोधित करते हुए कहा आजकल संसार में बहुत कम ही लोग हैं जो अपने माता- पिता की मृत्यु हो जाने के बाद उनको याद करते रहते हैं।उनके नाम से उसने कुछ न कुछ दान करते रहते है। विशिष्ट अतिथि फार्मासिस्ट रमेश गुप्ता ने कहा गरीबों की सेवा करना बड़ा ही पुनीत कार्य है। आज भी लोग ठंडक में मर रहे हैं उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है यह एक सराहनीय कदम है। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ आशीष कुमार मिश्रा ने आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजेन्द्र यादव, महादेव दास, वीरेंद्र गुप्ता, रामप्यारे दास, रामचंद्र।
Check Also
अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप
🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …