
सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुरमीर में रविवार
को दिन में बारह बजे जंगल से भटक कर आए सांभर। शीतलहर के कारण ग्राम सभा रामपुर स्थित बेलहिया पोखरे में गिर गया। ग्रामीणों की नजर पोखरे की तरफ पड़ी तो ग्रामीणों शोर मचाने लगे लोगो की शोर सुन कर पोखरी से निकलकर भागते हुए अवनींद्र त्रिपाठी के घर में घुस गया। दोनों तरफ से फाटक होने के कारण एक कोने कमरे में खड़ा रहा जिसे देखने के लिए पूरे ग्राम सभा के लोग छत पर चढ़कर शोर मचाने लगे।ग्रामीणों के शोर सुनकर सांभर दीवाल से बाहर भागने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिंदुरिया पुलिस को दी मैके पर पहुँचे सिंदुरिया चौकी स्टाफ भीड़ को हटाते हुए इसकी सूचना वन विभाग को दी और कुछ ही मिनट में रेंजर रवि कुमार गंगवार ने वन विभाग की टीम जोगिंदर सिंह, विद्यासागर,वाचर असलम एवं चौकी सिंदुरिया के सिपाहियो के नेतृत्व में जाल लगाकर सांभर को पकड़ लिया गया। इस दौरान सांभर थोड़ा घायल हो गया। सांभर को वन विभाग की टीम ने दक्षिणी चौक रेंज में ले जाकर जोड़गी। रेंजर रविंद्र कुमार गंगवार का कहना है ओस पड़ने के कारण एक सांभर जंगल से भटक कर आ गया था, जिसे पकड़ कर उसका इलाज करा कर जंगल में छोड़ दिया गया।
Star Public News Online Latest News