सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा ब्लॉक
परिसर में किशन जागरूकता मेला 2019-20 का आयोजन किया गया जिसमें मिठौरा क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे। किसानों को किट नाशक, जैविक खाद, पराली जलाने से होने वाले नुकसान, खेती के मिट्टी को उर्वरक बनाने व अच्छी पैदावार के बारे में किसानों को जागरूक किया। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक त्रिवेणी,डॉ0 विजय चंद्र, कृषि सलाहकार डॉ0 ताहिर अली,एडिओएजी रवींद्र नाथ, कृषि सहायक सतीश प्रजापति सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Check Also
जूते चप्पल की दुकान में आग लगने से लाखों की क्षति, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू
Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहिया नगर में सदर ब्लाक …