मिठौरा ब्लॉक परिसर में किसान मेला का आयोजन हुआ

सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा ब्लॉक परिसर में किशन जागरूकता मेला 2019-20 का आयोजन किया गया जिसमें मिठौरा क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे। किसानों को किट नाशक, जैविक खाद, पराली जलाने से होने वाले नुकसान, खेती के मिट्टी को उर्वरक बनाने व अच्छी पैदावार के बारे में किसानों को जागरूक किया। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक त्रिवेणी,डॉ0 विजय चंद्र, कृषि सलाहकार डॉ0 ताहिर अली,एडिओएजी रवींद्र नाथ, कृषि सहायक सतीश प्रजापति सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …