मिठौरा- सदर कोतवली क्षेत्र के सिंदूरिया चौकी के अंतर्गत परसामीर के हनुमानजी मंदिर के पास करीब रात्रि 7:30 पर एक बाईक अज्ञात कारणों से रोड किनारे घायल हो के बैठा था व बाइक बुरी तरह से टूटी फूटी थी जिसका परिचय नक्सा बक्सा से बेलाल मिन्हा अली के रूप में हुई एवं कुछी दूर पर एक बालक लगभग 18 वर्ष बुरी तरह घायल होके मरण अवस्था मे रोड किनारे पड़ा हुआ था उसके पासा ही एक बैग मिला जिसमे एक लड़की का फोटो व एक आधार कार्ड जिसपे दुर्गानारायण पुत्र मुरारी मिठौरा नौतनवां महराजगंज का पता था मैके पहुँची पुलिस बल ने 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल महराजगंज भेजा गया चौकी प्रभारी जयशंकर मिश्रा का कहना है कि एक ब्यक्ती की पहचान हो चुकी है और उनके घर से भी लोग आगये है और दूसरे वाले बालक का अभी कोई सूचना नही है इसका पता लगाया जा रहा है जैसे ही कुछ इसके विषय मे पता चल रहा है उसके घरवालों को सूचित किया जाएगा
Check Also
चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त
🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …