*महराजगंज में कलेक्ट्रेट छोड़ गांधी पार्क में लेखपालों ने शुरू किया धरना*

*महराजगंज में प्रशासन के मना करने के बाद लेखपालों ने अपना धरना स्थल बदल दिया है। कलेक्ट्रेट को छोड़कर मंगलवार को जिला परिषद मार्केट के गांधी पार्क में धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की। कहा कि शांति व्यवस्था को देखते हुए केवल स्थान बदला गया है। कार्य बहिष्कार व धरना जारी रहेगा। इससे पहले सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना समाप्त कराने पहुंचे अफसरों से लेखपालों की तीखी नोंकझोंक हुई थी।*

*जिलाध्यक्ष गजेंद्र भारती ने कहा कि लेखपाल संघ जायज मांगों को लेकर धरना दे रहा है। लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा इसमें सहयोग करने की बजाय दमनकारी नीति अपनाई जा रही है। लेखपालों ने केवल धरना स्थल बदला है। कार्य बहिष्कार व धरना जारी रहेगा। लेखपालों को डरने की जरूरत नहीं है। जरूरत पड़ने पर आरपार की लड़ाई को भी तैयार रहना होगा।*

*जिला मंत्री श्रीभगवान ने कहा कि एसीपी विसंगति दूर करने, वेतन उच्चीकरण, पेंशन विसंगति समेत कई मांगों को लेकर वर्षों से लड़ाई लड़ी जा रही है। लेकिन शासन इमसें रुचि नहीं ले रहा है। ऐसे में हम सबको अपनी आवाज और तेज करनी होगी।**********************************

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …