
जलगांव/धुले: गुरुवार शाम को धुले के पाचोरा और
जलगांव जिले के एरंडोल तहसील के आसपास के इलाकों में चने से बड़े आकार ओले गिरे हैं। असमय ओलावृष्टि से इलाके के किसान बेहद चिंतित हैं। इससे उनकी फसलों और संतरे, नींबू की खेती को बड़ा नुकसान हो सकता है। हालांकि, नुकसान कितना हुआ है इसका आंकलन करने में प्रशासन को कुछ और घंटे लग सकते हैं। दोनों जिलों में बेमौसमी बारिश के साथ यह ओलावृष्टि शाम पांच बजे के आसपास हुई है। जलगांव के एरंडोल इलाके में ओले गिरने से खेतों में ओलों की सफेद चादर बिछ गई है। उत्राण गाव के ग्रामीणों के मुताबिक, यहां 20 मिनट तक चने के आकार से भी बड़े ओले गिरे हैं।
Star Public News Online Latest News