मिठौरा।क्षेत्र ग्राम सभा सोनवल के ग्राम प्रधान राम सेवक चौधरी की पर्यावरण के प्रति सोच ने क्षेत्र की तश्वीर बदल दिया।सरकार द्वारा लगाये जा रहे बृक्षारोपण अभियान के तहत ग्राम सभा सोनवल से लेकर परसामीर तक सड़क के दोनों किनारों पर लगे पौधे लगाये गये है।एक साल पहले लगे 500पौधे इस समय वर्तमान में दस फिट से भी अधिक ऊंचे हो गये है। पौधों को तिरंगे रंग से रंगा गया है।जो आकर्षण का केंद्र बने हुये है। पौधो के रख-रखाव के लिये बीस की संख्या में युवाओं की टीम लगी है जो पौधों के रख-रखाव से लेकर खाद-पानी डालते रहते है।सोनवल और परसामीर के बीच मे पौधों में पानी डालने के लिये इण्डिया मारका हैंडपम्प लगा हुआ है।सिंदुरिया से सोनवल जाने पर दोनो तरफ तैयार पौधे अब छाया देना शुरू कर दिये है।ग्राम प्रधान राम सेवक चौधरी ने बताया एक वर्ष पहले सोनवल से परसामीर तक जाने वाले सड़क मार्ग पर आम,जामुन,कदम,नीम,यूकेलिप्टस,सहजन,सागौन आदि 500 पौधे लगाये गये थे।अब दस फिट ऊंचे हो गये है। पौधों की रख- रखाव में दया सागर चौधरी,अरुण,गुड्डू,सन्तोष,दिलीप चौधरी,सन्तोष यादव,राम समझ भारती,संजय भारती,रामप्रीत,जय प्रकाश,सुदर्शन,दामोदर,अमरेन्द्र आदि युवाओं का पौधों को तैयार करने में काफी योगदान है।
Check Also
अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप
🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …