युवा कल्याण विभाग महाराजगंज द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता किया गया

#महराजगंज* मिठौरा#

आज दिनांक 02-12-2019 दिन-सोमवार को युवा कल्याण विभाग महराजगंज के द्वारा एक दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता विकाश खण्ड मिठौरा के श्री बुधेन्द्र जनता इंटर कॉलेज के पायक केन्द्र प्रांगण में किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन मिठौरा ब्लॉक प्रमुख रामनिवास यादव द्वारा फीता काट किये इस खेल कूद कार्यक्रम में 100मीटर,200मीटर,800मीटर,1500मीटर दौड़ का आयोजन बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग मे किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं आकर्षण पुरस्कार दिया गया। इसे खेल विधा में 100 मीटर दौड़ में श्वेता पांडे मिठौरा प्रथम स्थान, 200 मीटर में खुशबू मिठौरा प्रथम स्थान, 800 मीटर में शिव शंकर वर्मा हरखोड़ा प्रथम स्थान, 100 मीटर बालक वर्ग में सहीद ख्वाजा प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जैसे वॉलीबॉल, लंबी कूद, गोला फेंकना, कबड्डी, आदि खेलों का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से जैसे मिठौरा, बरवा सोनिया, मधुबनी, दरहटा, चौक बाजार, पिपरा सोनारी, देउरवा, मदनपुर, नदुआ बाजार, भागाटार, टीकर परसौनी बालक एवं बालिका वर्ग ने भाग लिया। इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी रामसूरत, रामसेवक, नागमणि, निर्णायक, युगुल किशोर, पंकज कुमार उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में सहयोग कर रहे स्थानीय सीनियर खिलाड़ी अजय पांडे, सुनील निषादा, स्वदेश कुमार गुप्ता, रंजीत साहनी, राजेश्वर साहनी, मंजीत साहनी, शिवम पांडे

Check Also

चकमार्ग निष्पक्ष पैमाइश न होने पर किसान ने क्षेत्रीय राजस्व लेखपाल पर लगाया आरोप।

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र कें ग्राम पंचायत चैनपुर निवासी रघुवर पुत्र …