महाराष्ट्र / पुणे-मुंबई हाईवे पर बस खाई में गिरी; 5 यात्रियों की मौत, 25 से ज्यादा जख्मी

पुणे.महाराष्ट्र में सोमवार तड़के एक बस 60 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 25से ज्यादा घायल हैं। निजी बस सातारा से मुंबई जा रही थी। पुणे-मुंबई हाईवे पर बोरघाट के पास ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और बस रेलिंग तोड़ते हुए खाई में गिर गई। बस में49 यात्री सवार थे।

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया गया।घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्टर- रमेश मेसे महाराष्ट्र सोलापूर

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …