*महारजगंज:-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कमलेश तिवारी की निर्मम हत्याकांड को लेकर ठूठीबारी के युवाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर दी भावभीनी श्रद्धांजली*

जनपद महराजगंज ( ठूठीबारी ) क्षेत्र के युवाओं के द्वारा कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया बीती कुछ दिनों पूर्व उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी को बदमाशो के द्वारा गला रेतकर व गोली मारकर हत्या कर दिया गया

 

कमलेश तिवारी की हत्या को लेकर श्री विश्वम्भर पाठक ,जीतू रौनियार,प्रवीण मिश्रा, सच्चिन पाठक, सोनू पांडेय,बजरंगी निगम,मुन्नू गुप्त,मोनू,विवेक रौनियार इत्यादि स्थानीय युवाओ ने दो मिनट का मौन रखते हुए उनकी आत्मा शांति के लिए नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए ।

*ठूठीबारी से बजरंगी निगम की रिपोर्ट*

Check Also

हाईस्कूल में तन्नू, इंटर में खुशी बनीं टॉपर, आसमीन को मिला जिले में पांचवां स्थान

🔊 Listen to this *: जिले की टॉप टेन सूची में इंटर की खुशी और …