*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*
*बीआरडी मेडिकल कालेज के जनरल सर्जरी के जूनियर रेजीडेंट डॉ. विनीत नायर की आत्महत्या का मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है। इस मामले को लेकर जूनियर डॉक्टर लंबी लड़ाई लड़ने के मूड में आ गए हैं। डॉक्टरों ने शनिवार को एक बार फिर से कैंडिल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की।*
*जनरल सर्जरी के जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर विनीत विजयन नायर द्वारा नेपाल में सुसाइड करने के बाद से ही कालेज के रेजीडेंट भड़के हुए हैं। रही-सही कसर कालेज के शिक्षक द्वारा सुसाइड करने वाले रेजीडेंट व उसके पिता को अभद्र भाषा कहकर पूरी कर दी गई। इस मामले में विभागाध्यक्ष की भूमिका से नाराज जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार को कैंडिल मार्च निकाला। कैंडिल मार्च में जनरल सर्जरी के रेजीडेंटों के साथ ही दूसरे विभाग के रेजीडेंट शामिल हुए। पहली बार एमबीबीएस के छात्रों ने भी इस मार्च में शिरकत की। यह मार्च न्यू पीजी हॉस्टल से शुरू होकर मुख्य गेट तक पहुंची। इस दौरान रेजीडेंटों ने हाथ में डॉ. विनीत की तस्वीर और तख्तियां ले रखी थीं। कैंडिल मार्च के दौरान साथियों ने डॉ. विनीत को श्रद्धांजलि दी।*
*विभागाध्यक्ष के इस्तीफे की मांग पर अड़े रेजीडेंट*
कैंडिल मार्च निकाल रहे रेजीडेंटों का गुस्सा विभागाध्यक्ष के खिलाफ भड़का रहा। रेजीडेंटों ने कैंडिल मार्च के दौरान विभागाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने विभागाध्यक्ष पर सुसाइड करने वाले रेजीडेंट को प्रताड़ित करने का आरोप लगा। रेजीडेंट विभागाध्यक्ष से इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं।
*यह है मामला*
जनरल सर्जरी के जूनियर डॉक्टर विनीत विजयन नायर का शव नेपाल के पोखरा स्थित एक होटल में सोमवार की शाम को मिला था। बताया जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की। वह मूल रूप से केरल के रहने वाले थे। डॉ. विनीत ने इसी वर्ष जनरल सर्जरी में पीजी करने के लिए इसी वर्ष प्रवेश लिया था। वह ओल्ड पीजी हास्टल के कमरा नंबर 18 में रहते थे। गुरुवार को पिता ने विभागाध्यक्ष समेत तीन डॉक्टरों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की तहरीर पुलिस को दी है। *************************************