*पश्चिमी यूपी में आतंकी साजिश की आशंका, एजेंसियों ने सभी जिलों में जारी किया अलर्ट*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*

*पश्चिमी यूपी में किसी आतंकी साजिश के इनपुट मिलने के बाद खुफिया एजेंसियों ने सभी जिलों की पुलिस को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा तमाम जिलों में सख्त सुरक्षा बंदोबस्त भी किए गए हैं।*

*देश की खुफिया एजेंसियों को पश्चिमी यूपी में किसी आतंकी साजिश के इनपुट मिलने के बाद यूपी पुलिस ने पश्चिमी यूपी में हाई अलर्ट जारी किया है। अफसरों ने सभी जिले के पुलिस कप्तानों को इसकी जानकारी देते हुए पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ का कहना है* कि आतंकी साजिश की आशंका के मद्देनजर यूपी पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित कर रही है। इसके अलावा त्योहारों को देखते हुए भी सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किए जा रहे हैं।
*एजेंसियों की ओर से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का विशेष दर्जा खत्म होने के बाद बौखलाए आतंकी संगठनों के किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की आशंका जताई गई है। इस बाबत आला अफसरों के पास गृह मंत्रालय और यूपी पुलिस का पत्र पहुंचा हैं कि जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन, इंडियन मुजाहिदीन, अलकायदा, हक्कानी नेटवर्क, हरकत-उल-मुजाहिद्दीन, हरकत-उल-अंसार समेत ज्यादातर इस्लामिक आतंकी संगठन एक हो गए हैं। इन संगठनों ने अपने साथ खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स को भी साथ जोड़ लिया है।*
*सभी संवेदनशील स्थान पर सख्त सुरक्षा बंदोबस्त*
एजेंसियों को शक है कि यह संगठन किसी आतंकी साजिश को अंजाम देते हुए पश्चिम यूपी के किसी सुरक्षा प्रतिष्ठान को निशाना बना सकते हैं। ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ प्रशांत कुमार का कहना है कि तमाम जिलों में सुरक्षा के लिहाज से पूरी सतर्कता बरती जा रही हैं। इसके अलावा आने वाले दिनों में त्योहारों के कारण भी बाजारों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। एडीजी ने कहा कि पश्चिमी यूपी में एहतियात के तौर पर हर पब्लिक प्लेस पर पूरी निगरानी रखी जा रही है और एजेंसियां लगातार स्थितियों को मॉनिटर कर रही हैं।**************************************

Check Also

सात फेरों में आज बंधें 130 जोड़े

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)समाज कल्याण के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिलास्तरी …