*गोरखपुर से लेकर पोखरा तक हुई है साजिश डा० विनीत नायर ने नेपाल के पोखरा मे जाकर क्यो की आत्महत्या क्या थी मजबूरी *
*नेपाल में सुसाइड करने वाले मेडिकल छात्र के पिता की पुलिस ने नहीं ली तहरीर, मुंबई लौटे*
*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*
*नेपाल में सुसाइड करने वाले बीआरडी मेडिकल कालेज के जूनियर रेजीडेंट डॉ. विनीत नायर के पिता विजयन नायर शुक्रवार को मुम्बई लौट गए। वह अपने साथ बेटे का समान भी ले गए। उनकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अब तक दर्ज नहीं किया है। उधर अलीगढ़ मेडिकल कालेज के रेजीडेंटों ने इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की है।*
*नेपाल में सुसाइड करने वाले सर्जरी के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर विनीत नायर का कमरा गुरुवार की देर रात को सील कर दिया गया। इस दौरान पिता विजय नायर, प्राचार्य डॉ.गणेश कुमार और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों की मौजूदगी में ही कालेज प्रशासन ने डॉक्टर विनीत का बैग लैपटॉप और मोबाइल पिता को हैंड ओवर कर दिया। पिता गुरुवार की रात डॉ. विनीत के साथी रेजीडेंटों के ही साथ रहे। शुक्रवार को वह सबसे पहले थाना पहुंचे। जहां पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अब तक मुकदमा दर्ज नहीं है। इसके बाद वह डॉ. विनीत का सामान लेकर मुम्बई रवाना हो गए।*
*पहले प्रयास में सफल हुआ था विनीत
पिता विजयन ने बताया कि बीआरडी प्रशासन अपनी कमी को छिपाने के लिए डॉ. विनीत को कमजोर छात्र साबित करने पर तुला है। डॉ. विनीत पढ़ाई में कमजोर कत्तई नहीं था। वह एमबीबीएस के दौरान मेडिकल कालेज के टॉप फाइव छात्रों में शामिल रहा। उसने पहले प्रयास में ही नीट की पीजी परीक्षा पास की। पहले प्रयास में नीट पीजी की परीक्षा सिर्फ 10 फीसदी डॉक्टर ही पास कर पाते हैं। वह न्यूरो सर्जन बनने का सपना लेकर गोरखपुर आया था।
*यह है मामला*
*जनरल सर्जरी के जूनियर डॉक्टर विनीत विजयन नायर का शव नेपाल के पोखरा स्थित एक होटल में सोमवार की शाम को मिला था। बताया जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की। वह मूल रूप से केरल के रहने वाले थे। डॉ. विनीत ने इसी वर्ष जनरल सर्जरी में पीजी करने के लिए इसी वर्ष प्रवेश लिया था। वह ओल्ड पीजी हास्टल के कमरा नंबर 18 में रहते थे। गुरुवार को पिता ने विभागाध्यक्ष समेत तीन डॉक्टरों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की तहरीर पुलिस को दी है।*
*न्यायिक जांच की उठी मांग*
*बीआरडी के जूनियर रेजीडेंट के सुसाइड का मामला दूसरे मेडिकल कालेजों तक पहुंच गया है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से संबद्ध जेएन मेडिकल कालेज के रेजीडेंटों ने इस मामले में सीएम को पत्र लिखा है। उन्होंने पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। **************************************