Breaking News

सुधारस गौतम (अभिषेक गौतम) का सीआरपीएफ में चयन, गांव में खुशी की लहर

महराजगंज।बरगदवां थाना क्षेत्र के ग्राम जिगिनिहवां निवासी साधारण किसान सुग्रीव गौतम के पुत्र सुधारस गौतम उर्फ अभिषेक गौतम का केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में चयन होने से पूरे गांव में हर्ष और उल्लास का माहौल है। इस सफलता से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। ग्रामीणों में इसे मेहनत, लगन और अनुशासन की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है।सुग्रीव गौतम एक साधारण किसान हैं, जिनका परिवार सीमित संसाधनों में जीवन यापन करता है। उनके तीन बेटे हैं, जिनमें सबसे छोटे बेटे सुधारस गौतम ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने लक्ष्य को हासिल कर दिखाया। बचपन से ही देशसेवा का जज्बा रखने वाले सुधारस ने पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक दक्षता पर विशेष ध्यान दिया और लगातार मेहनत करते रहे।गांव के पास जंगल क्षेत्र के समीप आसपास के युवाओं द्वारा स्वयं के प्रयास से एक युवा ग्राउंड तैयार किया गया है। इस मैदान में गांव व आसपास के क्षेत्र के युवा सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भर्ती के लिए अभ्यास करते हैं। संसाधनों की भारी कमी के बावजूद युवाओं ने आपसी सहयोग से इस मैदान को प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित किया है। सुबह-शाम नियमित दौड़, व्यायाम, ड्रिल और शारीरिक अभ्यास यहां किया जाता है। सुधारस गौतम भी इसी ग्राउंड पर प्रतिदिन अभ्यास कर खुद को भर्ती की कठिन शारीरिक परीक्षा के लिए तैयार करते रहे।सुधारस की माता मायावती देवी स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में रसोईया के पद पर कार्यरत हैं। माता-पिता दोनों ने सीमित आय में रहते हुए भी बच्चों को अच्छे संस्कार दिए और आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित किया। परिवार का कहना है कि सुधारस ने कभी परिस्थितियों को अपने लक्ष्य के आड़े नहीं आने दिया और निरंतर मेहनत करता रहा।सीआरपीएफ में चयन की सूचना मिलते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने उनके घर पहुंचकर बधाई दी। मिठाइयां बांटी गईं और ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी का इजहार किया गया। गांव के युवाओं में भी इस सफलता से नई प्रेरणा जगी है और अब वे भी सेना व अर्धसैनिक बलों में भर्ती की तैयारी के लिए और अधिक उत्साह के साथ अभ्यास करने की बात कह रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि सुधारस गौतम की सफलता यह साबित करती है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो सीमित संसाधन भी सफलता की राह में बाधा नहीं बन सकते। उनका चयन आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा और गांव के अन्य युवाओं को भी देशसेवा के लिए आगे बढ़ने का हौसला देगा।

जिला प्रभारी-विजय कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट

Check Also

महराजगंज में एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रुपये घूस लेते दारोगा रंगे हाथ गिरफ्तार

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार …