निचलौल(महराजगंज) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बढ़ाया टोला गेठियहवा में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में खाना देने गई 20 वर्षीय शैरुन निशा पुत्री आबिद अली पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, शैरुन निशा की मां खेत में काम कर रही थीं और वह करीब 3 बजे घर से खाना लेकर खेत की ओर गई थी। गांव से करीब एक किलोमीटर दूर पूरब दिशा में स्थित गन्ने के खेत में अचानक तेंदुआ झाड़ियों से निकलकर उस पर टूट पड़ा। शैरुन को गन्ने के
खेत में घसीट ले गया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तलाश करने पर देखा कि युवती की गर्दन से ऊपर गंभीर चोटें आई थीं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।मृतका चार भाइयों की एकलौती बहन थी। पिता आबिद अली और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में इस घटना से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में तेंदुए की सक्रियता पर तत्काल नियंत्रण की मांग की है। प्रशासन ने शव को कब्जा में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
जिला प्रभारी विजय कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News