झनझनपुर (महराजगंज)जीवनदीप पब्लिक स्कूल परासखाड़ के छात्रों ने स्थानीय पुलिसकर्मियों के सहभागिता के साथ सोमवार को यातायात जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। रैली को उपनिरीक्षक राहुल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चे अपने हाथ में यातायात नियमों से संबंधित स्लोगन लिखे तख्तियों को लेकर चल रहे थे। रैली विद्यालय परिसर ने निकलकर परासखांड, जोगा टोला, झुंगवा होते हुए पुनः विद्यालय पर पहुंचीं। जहां गोष्ठी आयोजित की गई। विद्यालय के प्रबंधक कमलेश शर्मा ने छात्रों को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ भी दिलाई। कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक कराना है। जागरूकता के अभाव में यातायात नियम का पालन न करने से अधिकतर मार्ग दुर्घटनाएं होती हैं। इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि यातायात नियमों का अनुपालन खुद करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इन्हीं नियमों के पालन कराने के लिए यह रैली निकाली गई। रैली में आरक्षी अमित मौर्य, प्रियंका यादव, चन्द्रगुप्त मौर्य, शिक्षक आदित्य धारिया, अंकित कन्नौजिया, राजेंद्र शर्मा, मिथिलेश शर्मा, नीलम यादव, प्रीति कन्नौजिया, सलमा खातून, शिमला सिंह, रेनू मौर्य व छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News