सिंदुरिया (महराजगंज) सदर तहसील क्षेत्र के पिपरा कल्याण, सिंदुरिया, पतरेंगवा, लेदवां, सोनवल, परसामीर सहित आसपास के कई गाँवों में किसानों की हजारों एकड़ कृषि भूमि हर वर्ष जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति से प्रभावित होती रही है। इन गांवों से बहने वाला बलिया नाला, जो परसामीर सिवान से रामपुरमीर सिवान तक लगभग 5 किलोमीटर लंबाई में फैला है, लंबे समय से सिल्ट जमा होने और बंधा मरम्मत न होने के कारण पूरी तरह भर चुका है। बरसात के दिनों में खेतों का पानी नहीं निकल पाता है और किसानों की धान, गेहूँ तथा अन्य मौसमी फसलें बाढ़ की चपेट में आ जाती है। पिपरा कल्याण के निवासी मनोज कुमार ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बलिया नाले की साफ-सफाई की मांग की है। बारिश के समय फसल कटने के बाद भी खेतों से पानी निकलने में कई-कई सप्ताह लग जाते हैं। इससे न सिर्फ फसल खराब होती है, बल्कि अगली बुवाई भी समय पर नहीं हो पाती, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है।स्थानीय किसानों ने बताया कि बलिया नाले में वर्षों से जमा सिल्ट की मोटी परत और टूटे हुए बंधे जल निकासी व्यवस्था को पूरी तरह बाधित कर रहे हैं। प्रशासन से मांग की है कि जेसीबी मशीन की सहायता से नाले की सिल्ट सफाई और बंधा मरम्मत कार्य तुरंत कराया जाए, ताकि अगले बारिश के मौसम से पहले पानी निकासी की व्यवस्था मजबूत की जा सके। शिकायतकर्ता मनोज कुमार ने बताया कि नाले की सफाई होने से पिपरा कल्याण, सिंदुरिया, लेदवां, सोनवल, परसामीर सहित कई गाँवों के हजारों किसानों को राहत मिलेगी और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी। कार्य समय रहते न होने पर भविष्य में बड़े पैमाने पर फसलों का नुकसान होना निश्चित है। जिलाधिकारी से तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा करते हुए कहा कि यदि समय रहते सफाई कार्य शुरू हो गया, तो आगामी खरीफ और रबी सीजन में क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है।
सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News