Breaking News

ऑनलाइन उपस्थिति और गैर-विभागीय कार्यों के विरोध में ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन शुरू

सिंदूरिया (महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति, विकास खंड निचलौल द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति (FRS) प्रणाली तथा सचिवों से लिए जा रहे गैर-विभागीय कार्यों के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गई है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चन्द्र पांडेय के नेतृत्व में यह आंदोलन 01 दिसंबर 2025 से 15 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।समिति का कहना है कि ग्राम पंचायत सचिवों से मूल दायित्वों के अतिरिक्त लगातार ऐसे कार्य लिए जा रहे हैं, जो विभागीय स्वरूप के नहीं हैं और जिनका पंचायत प्रशासन से सीधा संबंध भी नहीं है। इन गैर-सम्बंधित कार्यों के कारण पंचायत स्तर पर विकास योजनाओं के संचालन, जनकल्याणकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग, ग्राम स्तरीय रजिस्टरों के संधारण और लाभार्थियों से जुड़ी प्रक्रियाएँ प्रभावित हो रही हैं। साथ ही ऑनलाइन उपस्थिति (FRS) को लेकर भी कर्मचारियों ने गंभीर आपत्तियाँ जताई हैं। उनका कहना है कि यह व्यवस्था ग्राम स्तर पर नियमित कार्यों की प्रकृति, भौगोलिक परिस्थितियों तथा फील्ड वर्क को देखते हुए व्यावहारिक नहीं है।समिति द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, 01 दिसंबर से 04 दिसंबर 2025 तक शांतिपूर्ण सत्याग्रह चल रहा है। इस अवधि में अधिकारी व कर्मचारी प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कर रहे हैं।05 दिसंबर 2025 को ब्लॉक मुख्यालय पर बड़ा धरना-प्रदर्शन प्रस्तावित है। इस दिन सचिवों द्वारा जिले के सभी सरकारी व्हाट्सऐप ग्रुपों से सामूहिक रूप से लॉग-आउट किया जाएगा, जिसका उद्देश्य अनावश्यक ऑनलाइन गतिविधियों के विरोध को स्पष्ट करना है।इसके बाद 10 दिसंबर 2025 से सभी सचिव अपने निजी वाहनों का उपयोग बंद कर देंगे। समिति की ओर से कहा गया कि सचिवों को कई बार बिना बजट या वाहन भत्ता उपलब्ध कराए फील्ड कार्यों के लिए निजी संसाधनों का उपयोग करने के लिए बाध्य किया जाता है, जो वित्तीय बोझ बढ़ाता है।आंदोलन के अंतिम चरण में 15 दिसंबर 2025 को सभी सचिव अपनी डेंगल (अधिकारिक बैग/लॉग बुक/दस्तावेज बैग) ब्लॉक कार्यालय में जमा करेंगे। यह कदम संकेत देता है कि यदि शासन व विभाग मांगों पर विचार नहीं करता, तो सचिव आगे के कार्य सामान्य रूप से करने में असमर्थ होंगे।समिति के नेताओं ने कहा कि उनका यह आंदोलन पूर्णत: शांतिपूर्ण है और इसका उद्देश्य शासन का ध्यान समस्याओं की ओर दिलाना है। कर्मचारियों का कहना है कि यदि सरकार उनकी जायज मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेती है तो आंदोलन तत्क्षण वापस ले लिया जाएगा। इस अवसर पर जयहिंद शर्मा, सर्वोत्तम विश्वकर्मा, विशाल वर्मा, अमरेंद्र राज यादव, सत्यम चौधरी, अशोक निगम, आशुतोष मौर्य, आशुतोष जायसवाल,संतोष गुप्ता,राजन गुप्ता, सुनील गुप्ता समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

महिला के साथ मारपीट में पति सहित चार पर मुकदमा दर्ज

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सिंदूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मिठौरा की निवासी सविता …