महराजगंज|विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के दरहटा में वृहस्पतिवार को डीएपी खाद वितरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ। किसानों का आरोप है कि सुबह से लाइन में लगने के बावजूद शाम तक उन्हें खाद नहीं दी गई। हालात ऐसे रहे कि धूप और छांव में घंटों इंतजार करने के बाद भी किसान खाली हाथ लौटने को मजबूर हुए। इसी बीच समिति कर्मचारियों द्वारा डीएपी की बोरियों को ट्रॉली पर लादकर कहीं और ले जाने की तैयारी ने किसानों का आक्रोश और भड़का दिया। किसानों ने समिति पर निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली का आरोप भी लगाया है। उनका कहना है कि डीएपी का सरकारी रेट 1350 रुपये प्रति बोरी तय है, जबकि समिति 1380 रुपये वसूल रही है। किसान रमाशंकर, श्रवण और रामानंद के अनुसार प्रति बोरी 30 रुपये की अतिरिक्त वसूली खुलेआम की जा रही है, जिससे किसानों में भारी नाराज़गी व्याप्त है।किसानों का कहना है कि समय पर खाद न मिलने से बुवाई प्रभावित होगी और फसल पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। इस मामले पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उधर, किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
संवाददाता -श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News