झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग में शुक्रवार की रात कोहरे के कारण एक कार अनियंत्रित होकर रेलिंग विहीन पुल से नीचे नाले में गिर गई। नाले में पानी कम होने के कारण कार में सवार दो युवकों की जान बाल-बाल बच गई। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार निवासी मोनू वर्मा व अजय यादव कुछ जरूरी कार्य से महराजगंज गए थे। देर रात कार से दोनों महराजगंज से बागापार निर्माणधीन सड़क से वापस अपने घर आ रहे थे। दोनों अभी रामपुर बुजुर्ग गांव के पास पहुंचे थे कि सड़क पर स्थित एक रेलिंग विहीन पुल के पास कोहरे के कारण उनकी कार अनियंत्रित हो गई और नीचे नाले में जा गिरी। जैसे ही कार नाले के पानी में गिरी कार का एक दरवाजा अपने आप खुल गया। जिससे
कार सवार दोनों युवक सुरक्षित बाहर निकल गए। दूसरे दिन सुबह नाले में गिरी कार को देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। कार का चारों पहिया उपर देख ग्रामीण सहम गए और नाले में उतरकर कार के अंदर देखा कि कोई कार में फंसा तो नहीं है। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि क्रेन व ग्रामीणों के सहयोग से कार को बाहर निकाल कर कार मालिक को सुपुर्द कर दिया है। दोनों युवक पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News