Breaking News
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; shaking: 0.0; highlight: false; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:0.0000,0.0000; brp_del_sen:0.0000,0.0000; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: off;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 35;

कॉमर्शियल काम में इस्तेमाल लिया जा रहा घरेलू सिलेंडर:सड़क के निर्माण कार्य के लिए किया जा रहा उपयोग, नियमों की धज्जियां उड़ा रहे ठेकेदार।

सिंदुरिया (महराजगंज) विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के सिंदुरिया  में नहर किनारे लोक निर्माण विभाग द्वारा सिंदुरिया से हरिहरपुर टोला मोतीपुर तक दो किलोमीटर लंबे मार्ग की मरम्मत का कार्य जोरों पर है। सड़क निर्माण में तारकोल को गर्म करने के लिए जहां लकड़ी, डीजल अथवा व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल होना चाहिए, वहीं ठेकेदार द्वारा नियमों को ताक पर रखकर घरेलू गैस सिलेंडरों का खुलेआम उपयोग किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह सब संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है।सड़क निर्माण के दौरान तारकोल को एक निश्चित तापमान तक गर्म किया जाता है। आमतौर पर ठेकेदार इसके लिए व्यावसायिक गैस सिलेंडर का उपयोग करते हैं, जिसकी कीमत घरेलू सिलेंडर की तुलना में काफी अधिक होती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घरेलू गैस सिलेंडर में प्रति किलो एलपीजी की कीमत लगभग 66 रुपये होती है, जबकि व्यावसायिक गैस सिलेंडर में यह कीमत लगभग 94 रुपये प्रति किलो के करीब है। इसी अंतर का फायदा उठाते हुए ठेकेदार एक दिन में लगभग 10 घरेलू गैस सिलेंडर जलाकर भारी मुनाफा कमा रहे हैं। इससे न सिर्फ सरकार को आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि घरेलू उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी का भी दुरुपयोग हो रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण स्थल पर बड़ी संख्या में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर देखे जा रहे हैं, जिनका उपयोग पूरी तरह अवैध है। घरेलू गैस केवल परिवारों की रसोई की जरूरतों के लिए होती है, जबकि व्यावसायिक कार्यों में इसका उपयोग नियमों के विरुद्ध है।इस मामले में जिला आपूर्ति अधिकारी ए.पी. सिंह ने बताया कि विभाग समय-समय पर अभियान चलाकर जांच करता है। यदि सड़क निर्माण में व्यावसायिक सिलेंडर की जगह घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग पाया गया, तो संबंधित ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

कोर्ट के आदेश पर तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, नाबालिग का धर्म परिवर्तन कर शादी कराने का आरोप

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) सिंदुरिया थाना क्षेत्र की एक महिला की तहरीर पर न्यायालय …