निचलौल(महराजगंज)ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के नौनिया उर्फ नेटूआहिया गांव में शनिवार दोपहर हुई एक दर्दनाक दुर्घटना में 14 वर्षीय अमरीश उर्फ मुनीब पुत्र गिरिजेश की मौत हो गई। खेत की जुताई के दौरान वह अचानक रोटावेटर की चपेट में आ गया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अमरीश खेत के पास खेल रहा था, तभी वह अनजाने में रोटावेटर के नजदीक पहुंच गया और मशीन में फंस गया। हादसा इतना गंभीर था कि उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।सूचना मिलते ही ठूठीबारी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। गांव में मासूम की असामयिक मौत से मातमी सन्नाटा पसर गया है।
जिला प्रभारी-विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News