नाबालिग किशोरी को भगाया, नकदी-जेवर भी ले गईः दो युवक पर केस

सिंदुरिया(महाराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को दो लोगों द्वारा बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के बाबा की तहरीर पर गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार, किशोरी के बाबा ने बताया कि उनके गांव के शैलेंद्र और भुलई ने 10 नवंबर की शाम उनकी नतिनी को बहला-फुसलाकर भगा ले गए। उन्होंने बताया कि नतिनी की शादी तय हो चुकी थी और घर पर दहेज के लिए रखे गए दो लाख पचास हजार रुपये तथा लगभग दो लाख के जेवरात भी साथ ले गई है।परिजनों ने जब खोजबीन की और कुछ पता नहीं चला तो भुलई से बात की। इस पर उसने पैसे और जेवर लौटाने से इनकार करते हुए कहा कि शैलेंद्र ने नतिनी से शादी कर ली है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज कर भगा दिया।सिंदुरिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि किशोरी के बाबा की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

बसवार में विकास कार्य ठप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

🔊 Listen to this अन्नपूर्णा भवन बना पशुओं का ठिकाना, मनरेगा पार्क अधूरा – लाखों …