झनझनपुर (महराजगंज)सनराइज पब्लिक स्कूल बागापार के छात्रों ने बृहस्पतिवार को यातायात जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। रैली को चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चे अपने हाथ में यातायात नियमों से संबंधित स्लोगन लिखे तख्तियों को लेकर चल रहे थे। रैली विद्यालय परिसर ने निकलकर लखनपुर, बैंक रोड, बागापार कस्बा, संतशरण सिंह स्मारक का भ्रमण करते हुए विद्यालय पर पहुंचीं। जहां गोष्ठी आयोजित की गई। विद्यालय के प्रबंधक कमलेश शर्मा ने छात्रों को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ भी दिलाई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने कहा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके हम स्वयं की और सामने वाले की भी जान बचा सकते हैं। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएं। कार चलाते समय हमेशा सीट-बेल्ट बांधे। प्रबंधक कमलेश शर्मा ने कहा कि वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करें। हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें तथा अपने परिजनों से पालन कराएं। सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहने का प्रण भी दिलाया गया। इस मौके पर उपनिरीक्षक नितेश कुमार, हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर सिंह, श्याम यादव, सूरज गौतम, प्रदीप चौधरी, मोअज्जम अली, मुकेश निषाद, कुसमावती मौर्य, रेनू यादव, साबिया निशा, उर्मिला गुप्ता, सोनल राय आदि मौजूद रहे।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News