महराजगंज में संतशिरोमणि बाबा गणिनाथ जी का पूजनोत्सव एवं भव्य शोभायात्रा संपन्न

महराजगंज। नगर पालिका परिषद क्षेत्र के श्याम पैलेश में रविवार को संतशिरोमणि कुलगुरु बाबा गणिनाथ जी का पूजनोत्सव एवं भव्य शोभायात्रा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौक नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय मद्धेशिया ने बाबा गणिनाथ जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन-अर्चन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संतशिरोमणि बाबा गणिनाथ जी ने समाज को एकता, सद्भाव और सेवा का संदेश दिया, जिन्हें आज भी श्रद्धा और आस्था के साथ याद किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन समाज को अपने आदर्शों और परंपराओं से जोड़ने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजेश्वर मद्धेशिया, राकेश मद्धेशिया, शिवनाथ मद्धेशिया, विवेक गुप्ता, हरिओम मद्धेशिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। शोभायात्रा में भक्तों ने जयकारों के साथ बाबा गणिनाथ जी की महिमा का गुणगान किया। पूरा नगर भक्तिमय माहौल में डूबा रहा और श्रद्धालुओं ने बाबा गणिनाथ जी के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की

 

संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …