सिंदुरिया(महराजगंज):-कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुरमिर चौराहे के पास सिंदुरिया महराजगंज सड़क मार्ग पर महराजगंज की तरफ से आ रहे साइकिल सवार साठ वर्षीय वृद्ध को सिंदुरिया की तरफ से महराजगंज जा रहे अज्ञात मारुति वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे साइकिल सवार वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया।वृद्ध को सौ नम्बर पुलिस की सहायता से जिला अस्पताल ले गये जहाँ उसका इलाज चल रहा है।सदर अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा।सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के ग्राम सभा पतरेंगवा निवासी प्रेम यादव(60)जो महराजगंज से दिहाड़ी मजदूरी कर शुक्रवार की शाम साढ़े पांच बजे साइकिल से शाम साढ़े पांच बजे महराजगंज से वापस घर आ रहे थे। तभी सिंदुरिया की तरफ से अज्ञात मारुति चालक ने प्रेम यादव को टक्कर मार दिया।चौकी प्रभारी सिंदुरिया जय शंकर मिश्र का कहना है अज्ञात वाहन की टक्कर दुर्घटना हुई।जिसकी तहरीर नही मिली है।
सिंदुरिया से- रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News