महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) ने चौक थाना अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी अनुसूचित जाति की माता की जमीन को धोखाधड़ी से बेच दिया गया है और इस संबंध में बात करने पर उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया।
सूरज कुमार सिंह के अनुसार, वर्ष 2022 में मोनू पुत्र बब्बन सिंह उनकी माता को यह कहकर महाराजगंज ले गया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र की अनुसूचित जाति की महिलाओं को सरकारी अनुदान मिल रहा है। इसी बहाने उसने उनकी माता से फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर जमीन का बैनामा करवा लिया। जांच में पता चला कि यह बैनामा शमशाद निवासी सिसवा अमहबा और उसकी पत्नी सलामुनिशा (पिछड़ा वर्ग) के नाम फर्जी तरीके से किया गया है। नियमानुसार, अनुसूचित जाति की जमीन को बिना शासन की अनुमति के किसी अन्य वर्ग को बेचा नहीं जा सकता। खतौनी में नाम परिवर्तन न होने के कारण उन्हें इस धोखाधड़ी की जानकारी अब तक नहीं थी। यह फर्जीवाड़ा 6 अक्टूबर 2025 को तब सामने आया, जब सूरज कुमार सिंह तहसील में अपनी जमीन की जांच करवा रहे थे। जब सूरज कुमार सिंह ने इस संबंध में शमशाद से बात की, तो उसने कथित तौर पर गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और धमकी दी कि “अब जमीन बैनामा हो चुकी है, जो उखाड़ना है उखाड़ लेना।”इस पूरे प्रकरण को धोखाधड़ी, जालसाजी, फर्जी कागजात तैयार करने और अनुसूचित जाति के व्यक्ति को जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित करने का गंभीर अपराध बताते हुए, सूरज कुमार सिंह ने मोनू पुत्र बब्बन सिंह, शमशाद और सलामुनिशा पत्नी शमशाद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने धोखाधड़ी से किए गए बैनामे को निरस्त करने और अपनी माता की भूमि को सुरक्षित कराने का भी निवेदन किया है।
संवाददाता -श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News