स निचलौल(महराजगंज) निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम डोमा काटी टोला निवासी नगमा खातून पुत्री कैमुद्दीन पर सेना की वर्दी पहनकर झूठा प्रचार करने का गंभीर आरोप लगा है। समाजसेवीओ ने लिखित पत्र में कहा कि नगमा खातून ने भारतीय सेना की वर्दी पहनकर फोटो और वीडियो बनवाए हैं तथा सोशल मीडिया व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर स्वयं को सेना की जवान बताने का दावा किया है। नगमा खातून भारतीय सेना की वास्तविक सदस्य नहीं हैं। इस तरह सेना की वर्दी पहनकर गलत तरीके से प्रचार करना न केवल भारतीय सेना की गरिमा और अनुशासन के विपरीत है, बल्कि यह कानूनी रूप से दंडनीय अपराध भी है। इस प्रकरण में संबंधित नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की विस्तृत जांच कर नगमा खातून के उद्देश्य का पता लगाया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कहीं इस कार्य के पीछे कोई संगठनात्मक साजिश या अवैध गतिविधि तो नहीं है। शिकायतकर्ताओं ने प्रशासन से यह भी अनुरोध किया है कि दोषी पाए जाने पर नगमा खातून के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति देश की सेना की पहचान या वर्दी का दुरुपयोग करने का दुस्साहस न करे।
जिला प्रभारी विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News