झनझनपुर (महराजगंज)। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत थाना कोतवाली क्षेत्र के अमरुतिया पासी टोला में चौपाल लगाकर महिलाओं और बच्चियों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मिशन शक्ति टीम, एंटी रोमियो टीम, रोजगार सेवक, आशा बहुएं व सभासद मौजूद रहे।चौपाल के दौरान साइबर अपराध, आत्मरक्षा और विभिन्न सामाजिक अपराधों के प्रति महिलाओं को जागरूक किया गया तथा पंपलेट भी वितरित किए गए।थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भिक्खू राय ने महिलाओं को मिशन शक्ति योजना के तहत यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा सेवाओं — विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102 और एम्बुलेंस सेवा 108 के बारे में विस्तृत जानकारी दी।महिला उपनिरीक्षक ज्योति राय ने कहा कि “महिलाओं की चुप्पी मंचलों के मनोबल को बढ़ाती है। जरूरत पड़ने पर तुरंत पुलिस या हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।”इस मौके पर उपनिरीक्षक यदुवीर यादव, मुख्य आरक्षी प्रदीप प्रजापति, महिला आरक्षी रेनू मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
झंझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News