महराजगंज।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने इसकी अध्यक्षता की। उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और आत्मनिर्भर भारत अभियान के उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिलाध्यक्ष पांडेय ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत का अर्थ केवल आर्थिक स्वतंत्रता नहीं, बल्कि हर नागरिक को स्वाभिमान और रोजगार से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि यह अभियान जनता के सहयोग और सहभागिता से चलने वाला एक राष्ट्रीय आंदोलन है, जिसका लक्ष्य ‘हर घर स्वदेशी, हर नागरिक आत्मनिर्भर’ बनाना है।उन्होंने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसी पहलों का उल्लेख किया। इन योजनाओं के माध्यम से लाखों युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। पांडेय ने यह भी बताया कि कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों में किए गए सुधार देश को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष पांडेय ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। इसके तहत, 16 से 30 अक्टूबर तक महिला एवं युवा सम्मेलन, 1 से 15 नवंबर तक व्यापारी, लघु उद्योगी एवं प्रोफेशनल सम्मेलन, 16 से 30 नवंबर तक पुनः महिला एवं युवा सम्मेलन, तथा 1 से 15 दिसंबर तक स्ट्रीट वेंडर, छोटे दुकानदार एवं स्थानीय कारीगर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, 9 से 18 अक्टूबर तक स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए स्वदेशी मेले का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महराजगंज में छोटे उद्योग, हस्तशिल्प और महिला स्वयं सहायता समूह आत्मनिर्भर भारत की भावना को मजबूत कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष पांडेय ने यह भी कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन हेतु नई औद्योगिक नीतियों पर तेजी से कार्य कर रही है, जिससे स्थानीय स्तर पर आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिल रहा है। इस अवसर पर पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संवाददाता- श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट