दर्दनाक हादसा: बाइक सवार की लापरवाही ने छीनी जिंदगी, बाइक टक्कर में बुजुर्ग महिला की मौत

महराजगंज। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के पतरेंगवा टोला शीतलापुर में शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन से लौट रही एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शीतलापुर निवासी संत चौहान की माता मायावती देवी (70), पत्नी कैलाश उर्फ मल्लू चौहान दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कर घर लौट रही थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार चार अज्ञात युवकों ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मायावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों ने उन्हें तत्काल नजदीकी निजी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने सीएचसी जगदौर रेफर कर दिया। एंबुलेंस से जगदौर ले जाते समय ही रास्ते में मायावती देवी की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सिंदुरिया थाना प्रभारी राजकुमार सिंह पहुंच शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की पुष्टि करते हुए उन्होंने ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर बाइक सवारों यूवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।मृतका के तीन पुत्र — संत, मंत और सुरेंद्र तथा दो पुत्रियाँ हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

सिंदुरिया संवाददाता- रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …