महराजगंज।सिंदुरिया थाना क्षेत्र के झनझनपुर में गोदाम के पास शुक्रवार की शाम 5 बजे सड़क पार कर रही बच्ची को बचाने के चक़्कर में बाइक सवार एक युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा विजयपुर निवासी मंगरू यादव पुत्र दुलारे घुघुली थाना क्षेत्र के बरवाखुर्द स्थित ससुराल पत्नी को पहुंचाने गए थे। बताया जा रहा है कि मंगरू पत्नी को ससुराल छोड़कर शाम को वापस घर आ रहे थे। अभी वे झनझनपुर स्थित साधन सहकारी समिति के सामने पहुंचे थे कि सड़क पार कर रही एक बच्ची को बचाने में अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए। इस दुर्घटना में मंगरू गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों के सहयोग से मंगरू को जिला अस्पताल भेजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी आरती ने बताया कि उनके तीन बेटियां व दो बेटे हैं। पति की मृत्यु से बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। अभी किसी भी बच्चे की शादी भी नहीं हुई है। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
संवाददाता – श्रवण वर्मा के साथ रंजीत शर्मा की रिपोर्ट