महराजगंज के जिला जेल से रिहा हुए सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी

झनझनपुर (महराजगंज) कानपुर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से गैंग्सटर एक्ट के मामले में जमानत मिलने के बाद मंगलवार की शाम लगभग 6:15 बजे महराजगंज जेल से रिहा कर दिया गया। उन्हें 33 महीनों बाद जेल से रिहा किया गया। उनकी रिहाई को लेकर जेल परिसर में पूरे दिन हलचल बनी रही। इरफान सोलंकी की पत्नी और सीसामऊ से विधायक नसीम सोलंकी सहित अन्य स्वजन हाईकोर्ट से रिहाई का आदेश लेकर सुबह ही महराजगंज पहुंच गए थे। उनके आने की सूचना मिलते ही सपा कार्यकर्ता भी वहां जुटने लगे। शाम को जैसे ही इरफान की जेल से रिहाई की सूचना मिली, उनकी मां खुर्शीदा बेगम, पत्नी नसीम सोलंकी, बेटी जायरा और अन्य परिजन गेट के पास पहुंच गए। परिजनों से मिलकर पूर्व विधायक भावुक हो गए और सभी का गले लगाकर अभिवादन किया। समर्थकों ने इरफान सोलंकी जिंदाबाद, जेल के ताले टूट गए, इरफान सोलंकी छूट गए जैसे नारे लगाए। पुलिस कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें वाहन तक पहुंचाया, जहां उन्होंने कार के सनरूफ से निकलकर सभी का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि यह न्याय की जीत है। इसके बाद वे अपने परिवार के साथ कानपुर के लिए रवाना हो गए। रिहाई के समय बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थे।

झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …