निचलौल। सरस्वती देवी महिला महाविद्यालय, टिकुलहियाँ निचलौल में आज गरबा एवं डांडिया कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे महाविद्यालय का वातावरण उल्लास और उत्साह से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने गरबा नृत्य की प्रस्तुतियाँ देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाविद्यालय परिसर पारंपरिक संगीत और तालियों की गूंज से उत्सवधर्मी माहौल में डूब गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण मौजूद रहे और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कला संकाय की विभागाध्यक्ष डिम्पल पटेल तथा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष तानिया जायसवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के साथ भारतीय संस्कृति और परंपरा के संरक्षण में भी सहायक सिद्ध होते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन एम.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कल्पना तिवारी ने किया। अंत में प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए सराहा गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्यामबिहारी अग्रवाल, उप प्राचार्य सत्येंद्र गुप्ता, EAEC विभागाध्यक्ष आनन्द कुमार मिश्र, विज्ञान संकाय अध्यक्ष रामकेश चौधरी, प्रदीप द्विवेदी, अहमद रजा, मानवेंद्र तिवारी, उमेश प्रजापति, विपुल तिवारी, प्रतिभा, तान्या जायसवाल, राधा, साक्षी तिवारी, मो. मुस्तफा सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
जिला प्रभारी- विजय पाण्डेय की रिपोर्ट