निचलौल(महराजगंज)सरस्वती देवी महाविद्यालय में शनिवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें क्षेत्राधिकारी, एसडीएम, थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा व मिशन शक्ति टीम ने छात्राओं को ड्रोन, गुड टच-बैड टच, साइबर अपराध और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों (1090, 112, 181, 102, 108, 1098) की जानकारी दी। साथ ही कन्या सुमंगला योजना, महिला समृद्धि योजना सहित महिला कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में साइबर टीम, एंटी रोमियो स्क्वाड, महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील पांडेय, शिक्षकगण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
जिला प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट