सिंदुरिया(महाराजगंज) सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देकर अपने ही गांव के दो गैर जाती के लोगों पर शादी का झासा देकर किशोरी को भगाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने सिंदुरिया थाने पर लिखित तहरीर के देकर अवगत कराया है कि बीते 21सितम्बर को शाम पांच बजे हमारे गांव के सफीद पुत्र जमालुद्दीन ने शादी का झासा देकर हमारे लडकी को बहला फुसला कर भगा ले गया है।भगाने मे सहयोग एहसानुल पुत्र अकबर वह भी हमारे गांव का ही है। किशोर सिंदुरिया क्षेत्र के एक इण्टर कालेज की छात्रा है।सिंदुरिया थाना प्रभारी सतेन्द्र राय के बताया कि तहरीर के आधार पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News